Facebook Par Invisible (Blank) Name ID Kaise Banaye


facebook invisible name trick 2020
नमस्कार दोस्तो आप फेसबुक की बहुत सी tricks के बारे में जानते होंगे लेकिन इस article में मैंने फेसबुक के सबसे शानदार facebook invisible name trick 2020 के बारे में बताया हैं आप इस trick के माध्यम से अपना फेसबुक नाम छुपा सकते हैं और बिना नाम के ही फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं। जिसे हम दूसरी तरह से fb ghost name id या facebook invisible name id कहते हैं।

facebook invisible name
facebook invisible name trick 2019

Facebook invisible name trick क्या हैं?

Facebook invisible name I'd के बारे में बहुत कुछ में पहले ही बता चुका हूं । आप facebook ghost name द्वारा फेसबुक पर बिना नाम के किसी को massage भेज सकते हैं, बिना नाम के द्वारा किसी को भी freind requst भेज सकते हैं और आपके account में नाम के जगह कुछ भी show नही होंगा मतलब की वहा खाली जगह दिखाई देंगी।

इस trick में हम कुछ ऐसे चिन्हों का उपयोग करते है जो पूरी तरह से गायब हो जाते है और हमारी I'd पर show नही होते है।



आप फेसबुक की इस ट्रिक का उपयोग करके अपने फेसबुक एकाउंट नाम को गायब कर सकते हैं और बिना नाम वाली id का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ से आप facebook stylish name id और change facebook username के बारे में जान सकते है

facebook invisible (blank) name के फायदे :-


  • सबसे पहला फायदा हैं कि हमारा नाम छुपा होने पर हमारे बारे में कोई पता नही कर पायेगा।
  • हम इस facebook id द्वारा दोस्तो के साथ prank कर सकते हैं।
  • हम फेसबुक पर भी पूरी तरह anonymous रह सकते है।
  • हमारी I'd फेसबुक में सबसे अलग होगी।
  • इसके अलावा भी हम इस facebook invisible account का उपयोग अलग अलग कामो में कर सकते है


facebook invisible name id kaise banaye


facebook invisible name id बनाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको facebook invisible name बनाने का सबसे सही तरीका आना चाहिए। इंटरनेट पर facebook invisible name trick 2018 बनाने की बहुत सी trick उपलब्ध है लेकिन इसमें बहुत कम tricks ही working tricks है। मेरे द्वारा बताई गयी facebook trick एक अच्छी और working facebook invisible name trick 2020 है।

facebook invisible name id working trick 2019



step1 - facebook invisible name I'd बनाने के लिए हमे सबसे पहले अपने facebook account को किसी भी browser में login करना है

step2 - अब हमे facebook में नीचे जाना है ओर Settings & Privacy option को open करना है।

step3 - अब हमे Language में जाकर Tamil language select करना है। हमारी भाषा तमिल होने के कारण हमें option समझने में थोड़ी दिक्कत जा सकती है।



step4 - अब हमे back होना है और सबसे ऊपर के option General को open करना है।



step5 - इसके बाद name पर click करके हमे first and last name हटा देने है।



step6 - फिर मेरे द्वारा दिये कोड को first name की जगह डाल देना है। फिर हमें Review Change पर click करना है।







step7 - अब हमें facebook password डाल कर change नाम पर click करना है।

step8 - अंत मे हमे सबसे नीचे जाना है और अपनी भाषा बदल देनी है जिससे हमारे account का नाम भी invisible हो जाएगा और हम facebook अपनी भाषा मे भी उपयोग करेंगे।



Congrets आपका facebook account name invisble हो चुका है अब आप इस account का उपयोग अलग-अलग तरीको से कर सकते है

मित्रो उम्मीद है आपको हमारा ये article पसंद आया है अतः आप ये आर्टिकल अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे और आपका कोई भी सवाल हो या सुझाव हो comment जरूर करे।

दोस्तो ऐसे ही रोचक और जानकारी पूर्ण आर्टिकल पड़ने के लिए help 4 hindi के साथ बने रहे ओर हा आपके इस प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद